आज महाकाल वन के युवराज की होगी दिव्य महाआरती, लगेगा असंख्य मोदक का महाभोग


आज महाकाल वन के युवराज की होगी दिव्य महाआरती, लगेगा असंख्य मोदक का महाभोग
उज्जैन। डोल ग्यारस के पावन पर्व पर आज सोमवार रात 8 बजे महाकाल इंटरनेशनल चैराहा महाकाल द्वार पर महाकाल पुत्र महाकाल वन के युवराज की दिव्य महाआरती एवं असंख्य मोदक का महाभोग लगाया जाएगा। संयोजक ऋषभ बाबू यादव महाकाल इंटरनेशनल चैराहा मित्र मंडल ने अधिक से अधिक संख्या में श्रध्दालुओं से शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।