मूर्ति विसर्जन से सम्बंधित समस्त व्यवस्थाएं समय पूर्व पूर्ण करें
उज्जैन : आयुक्त प्रतिभा पाल ने सोमवार को आयोजित एक समीक्षा बैठक में जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। आपने त्यौहारों के चलते विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु पृथक पृथक अधिकारियों को दायित्व सौपे। गणेश विसर्जन से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं पर आयुक्त प्रतिभा पाल ने निर्देशित किया कि जो विसर्जन स्थल जिस झोन के अन्तर्गत आते है उनके सम्बंधित उपायुक्त और झोनल अधिकारी प्रत्यक्ष रूप से व्यवस्थाएं देखेंगे। रामघाट, कालिदेह पैलेस और हीरामिल क्षेत्र में विशेष रूप से कन्ट्रोल रूम स्थापित किये जाएंपूजा सामग्री एकत्र करने और मूर्तियां रखकर लेजाने वाले वाहन पृथक पृथक हों तथा इन स्थलों एवं वाहनों पर समझदार योग्य कर्मचारी तैनात किये जाएं।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि जिन स्थलों को विसर्जन के लिये प्रतिबंधित किया गया है उन स्थलों पर तैनात अधिकारी कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि प्रतिबंध का पूर्ण पालन हो और कोई भी व्यक्ति नदी में मूर्ति विसर्जित ना करें। जो कर्मचारी तैनात हों वे वर्दी में अपेक्षित संसाधनों के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। डिवाईन, ओम सांई, ग्लोबल के कर्मचारियों को भी सहयोग हेतु लगाया जाए। आवारा मवेशी समस्या आवारा मवेशियों की समस्या के स्थायी समाधान के क्रम में आयुक्त प्रतिभा पाल ने निर्देशित किया कि आवारा मवेशी, गाय इत्यादि सड़क पर फिरते हुए, बैठे हुए, घर के बाहर बंधी हुई गाय या बैठे होने पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए। पहले रूपये 1000 जुर्माना करें, फिर उसके बाद 5000 जुर्माना किया जाए। जुर्माने की कार्यवाही उस समय तक जारी रखी जाए जब तक गाय सड़क पर दिखाई दें। सड़क पर गोबर इत्यादि गंदगी पाई जाने पर भी जुर्माना किया जाएपाई जाने पर भी जुर्माना किया जाएवाहन और कर्मचारी तैनात आयुक्त प्रतिभा पाल ने मूर्ति विसर्जन स्थलों और प्रतिबंधित स्थलों पर निगम अधिकारियों कर्मचारियों के विभिन्न दल तैनात किये हैंनिर्धारित स्थलों पर दिनांक 12 को प्रात: 7 बजे से रात 11 बते तक अधिकारियों कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गए हैं