उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में अवंतिका के युवराज के दरबार में हो रहे सांस्कृतिक और साँगीतिक आयोजनों की संध्या में नृत्य सिद्धा कला अकादमी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। यहां नव अंकुर कलाकारों ने शुद्ध कत्थक शैली में गणेश वंदना प्रस्तुत की। इस शास्त्रीय प्रस्तुति में नृत्यश्री रितु शर्मा शुक्ला द्वारा निर्देशित रचना में निबद्ध तोडे टुकड़े, परण को कलाकारों ने बहुत ही कुशल अंदाज में प्रस्तुत किया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में मास्टर शाश्वत शुक्ला, श्रेष्ठा, नंदनी कृतिका शर्मा, जीतांशी जैन, भीनी विनायका और याशिका पांडे प्रमुख रूप से रहे।
अवंतिका के युवराज में नृत्य सिद्धा कत्थक में सिद्धहस्त प्रस्तुति