उज्जैन। भारत विकास परिषद की महिला शाखा हरसिद्धि ने का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर परिषद ने सामाजिक सरोकार के लिए कई संकल्प लिए व मनोरंजक कार्यक्रम भी किए।
परिषद द्वारा समग्र ग्राम योजना के तहत गांवों में जाकर स्वच्छता, जल संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी दी जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर समाज में संपर्क सहयोग संस्कार सेवा समर्पण के साथ महिलाओं में रचनात्मक क्षमता का विकास ही परिषद का लक्ष्य होगा। निपूर्ण मंगल परिसर में परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बारिश का आनंद लेते हुए दायित्व ग्रहण किया। प्रकाश चित्तौड़ा ने कार्यक्रम में अध्यक्ष लता कैलाश अग्रवाल, सचिव मनीषा नवीन ठाकुर, कोषाध्यक्ष बिन्दू भार्गव, शाखा प्रान्त प्रमुख आशु नागर, संगठन प्रमुख वनीता वाघे, उपाध्यक्ष हीरामणि महाजन, प्रकल्प संयोजक रेखा भालेराव, मीना गर्ग, कार्यकारणी सदस्य मोनिका चित्तौड़ा, अंजना गुप्ता, अनिता श्रीवास, उषा गर्ग, अलका व्यास, संजीवनी कस्बे, निधि गोयल, ज्योति गोयल, इंदू गोयल को सेवा का संकल्प दिलाते हुए दायित्व ग्रहण कराया।