दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी की बेटी ने नेशनल स्पर्धा में जीता gold
उज्जैन। क्षीरसागर स्टेडियम में आयोजित 32वीं राष्ट्रीय स्तर की जीत कुने डो प्रतियोगिता में 40 से 45 किलो वर्ग समूह में पीएचई में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में काम करने वाले मुकेश परमार की पुत्री ऋतु परमार ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
कोच एवं नेशनल रेफरी डी.आर. कवरेती ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से लगातार मेहनत का ही परिणाम है कि ऋतु ने यह सफलता प्राप्त की। ऋतु शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सराफा महाराजवाड़ा में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत है। विद्यालय के प्राचार्य मुकेश त्रिवेदी सहित समस्त स्टाफ ने ऋतु की इस सफलता पर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी की बेटी ने नेशनल स्पर्धा में जीता gold