हाथ ठेला, फुटपाथ व्यवसायियों ने मांगा स्थाई रोजगार

बार-बार हटाये जाने से परेशान व्यवसायियों ने कहा 300 करोड़ के विकास कार्य में छोटे व्यापारियों को मिले स्थायी रोजगार
उज्जैन। बार-बार नगर निगम द्वारा हटाये जाने से परेशान हाथ ठेला एवं फुटपाथ पर अस्थायी रूप से छोटा सा व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्थाई रोजगार प्रदान करने की मांग की। व्यवसायियों ने मांग की कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 300 करोड़ रूपये विकास कार्य हेतु स्वीकृत हुए हैं उसमें से हम छोटे व्यापारियों को भी स्थायी रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रूद्रसागर बाउंड्रीवाल में दुकानें निकाल कर हमें प्रदान करने के आदेश प्रदान करें।
अध्यक्ष रंजीत परमार, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष शिवचरण शर्मा के नेतृत्व में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ महाकाल द्वारा दिये ज्ञापन में कहा कि वर्षों से हम रूद्रसागर क्षेत्र में सड़क के किनारे हाथ ठेला अथवा फुटपाथ पर अस्थायी रूप से छोटा सा व्यापार व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण कर रहे है। पर आए दिन नगर निगम के द्वारा हमें यहां से हटा दिया जाता है जिससे हमारा रोजगार बंद हो जाता है और परिवार को भूखो मरने जैसी नौबत आ जाती है। ज्ञापन में कहा कि हमारे द्वारा पिछले 5 वर्षों से स्थायी रूप से रोजगार हेतु स्थान उपलब्ध करवाने की मांग की जाती रही है लेकिन आज तक यह मांग पूरी नहीं हुई। ज्ञापन सौंपने पहुंचे संजय सिंह चैहान, पप्पू नाथ, महेश सक्सेना, हेमंत, संतोष राठौर, गोपाल राठौर, संदीप, संगीता बाई, मदन सिंह दरबार, चेतन नाग, मोतिया, परमानंद मालवीय, बंटी वर्मा, विजय राठौर ने मांग की कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में जोड़कर रूद्रसागर की बाउंड्री के किनारे दुकान बनाकर हमें दी जाए जिस तरह हरसिध्दि मंदिर के सामने रूद्रसागर के किनारे दुकानें बनाकर दी गई है। व्यवसायियों ने बताया कि फ्रूट झोन भी महाकाल अन्नक्षेत्र के पीछे बनाया गया है पर हमें इन सब जगह दुकानें आवंटित करने से वंचित रखा गया है।