उज्जैन। आयुक्त प्रतिभा पाल ने शनिवार को कार्तिक मेला क्षैत्र के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और प्रचलित कार्यों के सम्बंध में अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने निर्देशित किया कि कार्तिक मेला क्षैत्र में जो निर्माण कार्य होना है उनमें से बाउण्ड्री वाल, रोड निर्माण, ग्रीन रूम, प्लांटेशन कार्य हर हालत में अगले माह तक पूर्ण करा लिए जाएं ताकि नवम्बर में आयोजित होने वाले मेले का आयोजन नए स्वरूप में हो सके। आपने कहा कि शेष कार्य भी इस प्रकार से गतिमान किया जाए कि मेला आयोजन में और मेला आयोजन के दौरान प्रचलित कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि मेला क्षैत्र के सम्पूर्ण अतिक्रमण हटाते हुए निर्माण कार्य कराएं तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई नया अतिक्रमण ना हो। मेला क्षैत्र में अपेक्षित पेवर ब्लाक लगवाए जाने के साथ ही कीचड़ निवारण और सुविधाघर निर्माण को प्राथमिकता दी जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री श्री अशोक राठौर, झोनल अधिकारी श्री सुनिल जैन, जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी, उपयंत्री श्री पराग अग्रवाल उपस्थित रहे।
कार्तिक मेला बाउण्ड्री एवं रोड़ निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें- आयुक्त प्रतिभा पाल