लडकी छेडने के आरोपी पक्ष ने थाने में रोजनामचा फेंका, मारपीट

लडकी छेडने के आरोपी पक्ष ने थाने में रोजनामचा फेंका, मारपीट कीउज्जैन । घटिट्या थाना अंतर्गत पानबिहार पुलिस चौकी में लड़की छेडने के आरोपी पक्ष ने जमकर हंगामा किया।चौकी के हेड मोहर्रिर के साथ मारपीट की और वहां रखा रोजनामचा फेंक दिया। घटिट्या थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।


घटिट्या थाना प्रभारी अरविंद तांबे के अनुसार शनिवार को पानबिहार चौकी अंतर्गत आरोपी कुंदन पिता विक्रम ने अपने ही समाज की नाबालिग लडकी से छेडछाड की थी। जब लडकी अपनी मां को बताकर पुलिस चौकी आ रही थी तो आरोपी ने उसे गला दबाकर मारपीट की थी। इस मामले का प्रकरण दर्ज करने को लेकर आरोपी पक्ष पुलिस चौकी पहुंचा और वहां पर अपनी और से पहले सुलह की बात की,बाद में जब बात नहीं बनी तो आरोपी पक्ष ने हंगामा करते हुए मारपीट की ।इसी दौरान चौकी के हेड मोहर्रिर करोडेलाल पिता रामप्रसाद वर्मा 50 के साथ मारपीट करते हुए रोजनामचा फेंक दिया ।घटिट्या थाना पुलिस ने आरोपी प्रकाश बाई पिता विक्रम ,अमृत पिता मोहन, राजेश पिता नागू ,विक्रम पिता नागू ,अनिल पिता विक्रम  के साथ 3-4 अन्य आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 353,332,34 में शासकीय कार्य में बाधा मारपीट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।थाना प्रभारी के अनुसार सभी आरोपी फरार हैं।