मयंक नामक युवक का कालोनी में आतंक

मंछामन कॉलोनी में रहने वाले रहवासी हुए परेशान
उज्जैन। मंछामन कॉलोनी के रहवासी ने 9 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर को ज्ञापन दिया, जिसमें कॉलोनी के रहवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे। रहवासियों ने पुलिस कप्तान सचिन अतुलकर को बताया कि मंछामण गणेश कॉलोनी में रहने वाला मयंक कुमरा कॉलोनी में ही एक सुने मकान में अपने दोस्तों को बुलाकर शराब की पार्टियाँ करता है व शराब पीने के बाद कॉलोनी में गाली गलोच करता है। अभी कुछ दिन पहले ही कॉलोनी के निवासियों द्वारा अभी त्योहार के चलते सार्वजनिक गणेश जी बैठाए हैं, जिसमें लगे फ्लेक्स पर मयंक कुमरा ने ब्लेड से फोटो काट दिए हैं, जिसका विरोध करने पर बंटी लश्करी को जान से मारने की धमकी भी देने लगा। मयंक जिसकी रिपोर्ट नीलगंगा थाने पर बंटी लश्करी द्वारा की गई है पर जब इसकी जानकारी मयंक को लगी तो वो अपनी माँ के साथ नीलगंगा थाने पहुंचा और बंटी लश्करी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई और आश्चर्य की बात तो यह है कि नीलगंगा थाना पुलिस ने फरियादी को ही आरोपी बना दिया जो जांच का विषय है और यह बात ज्ञापन देने आए रहवासियों ने पुलिस अधीक्षक से भी कही, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जांच करवाने का आश्वासन दिया। जब हमने ज्ञापन देने आए एक रहवासी से चर्चा की तो उनका कहना था कि मोहल्ले में रहने वाला मयंक नामक व्यक्ति आए दिन बदमाशों गुंडों को लेकर मोहल्ले में गाली गलौज उधम करता है जिसकी शिकायत हम थाने पर आवेदन 1 साल में 5 से 6 बार दे चुके हैं। आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और मयंक व उसकी मम्मी कालोनी के रहवासियों को मंत्री नेताओं के नाम की धमकी भी देते हैं। इन सबके चलते 9 सितम्बर को मंछामन कॉलोनी के बड़ी संख्या में रहवासी एसपी ऑफिस पहुँचे।