नवोदय विद्यालय पासआऊट ने काम-धंधा छोडकर श्री महाकालेश्वर मंदिर में सेवा दी
उज्जैन। मन में जज्बा हो और सेवा का भाव हो तो व्यक्ति चाहे कितनी दूर हो, वह सेवा करने में कभी पीछे नही हटता है । यही जज्बा लेकर नवोदय विद्यालय के पासआऊट युवाओं ने अपने-अपने काम को छोडकर सहर्ष चले आये श्री महाकालेश्वर मंदिर में सेवा करने ।इन युवाओं का श्री महाकालेश्वर मंदिर में निस्वार्थ सेवा का ही लक्ष्य था। भारी बारिश में उन्होंने मंदिर में सफाई की, कतार में खडे होकर भक्तों को जल पिलाया, अन्नक्षेत्र में श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी के कार्य में मदद की।
नवोदय विद्यालय के पासआउट युवाओं ने मिलकर मध्य प्रदेश एल्युमिनी एसोसियेशन ऑफ नवोदय (मान) नाम से संस्था बनाई है इसके द्वारा सेवा करने का प्रयास श्री महाकालेश्वर मंदिर में किया है। इन युवाओं ने रविवार को प्रात: से अपरान्ह् तक मंदिर के अलग-अलग क्षेत्र में सेवा का कार्य किया। पूरे प्रदेश से लगभग 150 युवाओं -युवतियों ने मंदिर में आकर अपनी सेवाएं दी। श्री महाकाल प्रवचन हॉल में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक सुजान सिंह रावत ने सभी युवाओं से परिचय प्राप्त किया। आये हुए पूर्व छात्रों में कोई सॉफ्टवेयर इंजिनीयर तो कोई डॉक्टर, पत्रकार, शिक्षक, बैंक कर्मी, व्यापारी तो कोई बडे पदों पर पदस्थ है। श्री रावत ने कहा कि, अवार्ड मिलने के बाद स्वच्छता के प्रति हमारी जिम्मेदारी और भी बढ गई है। स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढाने के लिए नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा किया गया कार्य इस क्रम की पहली कडी है। हम उज्जैन तथा बाहर की संस्थाओं का भी आवाहन करते है कि, वे मंदिर में आकर अपनी बहुमूल्य सेवाएं देकर मंदिर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस दौरान उज्जैन नवोदय विद्यालय के शिक्षक विजय सिंह राठौर, वरिष्ठ पूर्व छात्रा सुश्री स्मिता तापडिया, पूर्व विद्यार्थी विकास उपाध्याय, पूर्व विद्यार्थी एवं संपादक नई दुनिया इन्दौर ईश्वर शर्मा, सूरेन्द्र राठौर, शालिनी पाठक आदि उपस्थित थे।