राष्ट्रीय सिंधी मंच उज्जैन का गठन


राष्ट्रीय सिंधी मंच उज्जैन का गठन
उज्जैन। सिंधी समाज को एक करने हेतु गठित हुए राष्ट्रीय सिंधी मंच की बैठक रविवार को सिंधी काॅलोनी स्थित सिंधी समाज की धर्मशाला में हुई। जिसमें राष्ट्रीय सिंधी मंच उज्जैन का गठन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सिंधी मंच के संस्थापक रोशनलाल उत्मानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद सब्धानी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजू रामानी, मनोज राजानी देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष उपस्थित थे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक बेलानी के नेतृत्व में उज्जैन स्तर पर चंदीराम जेठवानी अध्यक्ष, मनोहर गोपलानी महासचिव का चयन किया गया। इसी मंच से महिला मंच की अध्यक्ष अनिता राजवानी, सचिव रिध्दि मूलानी राष्ट्रीय संरक्षक रिंकु बेलानी, युवा मंच अध्यक्ष दिनेश लालवानी, सचिव नितेश जेठवानी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सिंधी मंच के पदाधिकारी किशोर मुलानी, राजकुमार परसवानी, किरण कोटवानी, सिंधी समाज के गणमान्यजन उपस्थित हुए।