उज्जैन। महर्षि सांदीपनी राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठानम् द्वारा प्रायोजित तथा श्री अरविंद सोसायटी उज्जैन शाखा के संयोजन में 1,2,3 नवंबर 2019 को राष्ट्रीय वैदिक संगोष्ठी का आयोजन किया किया जा रहा है ।इस संगोष्ठी में पूरे भारत से वेद विद्वान तथा श्री अरविंद दर्शन के अध्येता व विद्वान भाग लेंगे ।इस राष्ट्रीय वैदिक संगोष्ठी का विषय है - "श्री अरविंद की दृष्टि में वेद "रहेगा।कार्यक्रम स्थल उज्जैन में इंदौर रोड स्थित श्री अरविंद योग शक्तिपीठ रहेगा। इसी संदर्भ में पूर्व में तैयारी हेतु बैठक विगत दिवस आयोजित की गई जिसमें श्री अरविंद सोसाइटी उज्जैन के चेयरमैन श्री विभाषजी उपाध्याय ने बताया कि इस वैदिक संगोष्ठी के संयोजक के नाते श्री आनंदी लाल जोशी पूर्व प्रशासक महाकाल मंदिर रहेंगे ।इस गोष्ठी में महर्षि सांदीपनी राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान के डॉ कुंज बिहारी पांडे ,राजेंद्र शर्मा गुरुजी,एस. एन. स्वामी, श्रीमती कविता उपाध्याय,आनंद मोहन पांडे ,डॉक्टर अल्पना भट्ट ,धर्मेंद्र पंड्या, विवेक पांडे, डॉ महेंद्र पंड्या, डॉ लतिका व्यास ,मुकेश व्यास,मधुसूदन श्रीवास्तव ,गौरव उपाध्याय, यश जोशी, आदित्य अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे ।
राष्ट्रीय वैदिक संगोष्ठी 1,2,3 नवंबर को उज्जैन में