सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई

ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने के निर्देश


 उज्जैन 6 सितंबर. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद श्री अनिल फिरोजिया की अध्यक्षता आज मेला कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक में विधायक श्री महेश परमार ,डॉक्टर मोहन यादव ,पुलिस अधीक्षक,  नगर निगम आयुक्त, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे. बैठक में विचार उपरांत  निर्देश दिए गए कि  ऐसे विभिन्न मार्गों पर जहां एक्सीडेंट अधिक हो रहे हैं  ब्लैक स्पॉट्स  की पहचान कर उनको दुरुस्त किया जाए।


      बैठक में शहर की आवश्यकता अनुसार ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा की संख्या निर्धारित करने के लिए एक समिति के गठन का निर्णय लिया गया ।साथ ही ऐसे   बी  ओ  टी  मार्ग जो उज्जैन शहर को जोड़ते हैं  का  व्यवस्थित  रखरखाव करने के निर्देश दिए गए । टोल टैक्स नाकों पर  24  घण्टे  एंबुलेंस  तैनात रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने को कहा गया है ।  यह  जानकारी  क्षेत्रीय  परिवहन  अधिकारी  द्वारा  दी  गई ।