संगठनात्मक चुनाव के दृष्टिगत भाजपा उज्जैन की कार्यशाला आज 
उज्जैन।  संगठनात्मक चुनाव के दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी नगर जिला उज्जैन की कार्यशाला आज दिनांक 8 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे स्थानीय भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर आयोजित की जाएगी !

मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार संगठनात्मक चुनाव संबंधी इस कार्यशाला मे चुनाव की दृष्टि से उज्जैन नगर निर्वाचन प्रभारी एवं विधायक श्री रामेश्वर शर्मा एवं श्री यशपाल सिंह सीसोदिया , चुनाव सह प्रभारी श्री रमेश शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त होगा ! जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी की अध्यक्षता मे आयोजित इस कार्यशाला मे अतिथिगण चुनाव की जानकारी एवं  आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा विस्तृत रूप से कार्यकर्ताओं के समक्ष रखेंगे ! इस कार्यशाला मे प्रमुख रूप से  उज्जैन नगर में निवासरत सांसद एवं विधायक गण जिले के समस्त जिला पदाधिकारी जिले में निवासरत समस्त भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रकोष्ठ,प्रकल्प के प्रदेश संयोजक मंडल अध्यक्ष,मोर्चा के जिला अध्यक्ष कार्यशाला में आपेक्षित हैं ।