उज्जैन। गुरु सांदीपनि शिक्षक एवं सामाजिक जन कल्याण समिति उज्जैन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षिका वर्षा पोलाय को स्मृति चिह्न व अभिनंदन पत्र जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमेरिया के मुख्य आतिथ्य व राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका बलाई टुडे के संपादक हरीशसिंह गुड़पलिया की उपस्थिति में प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अशोक खामगल, कैलाश मैथिल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। सतीश मिश्रा, अशोक ठाकुर, रमेशचन्द्र गेहलोत, वीरेन्द्र जुनेजा, राजेश ठाकुर आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
शिक्षिका वर्षा पोलाय जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सम्मानित