उज्जैन नागरिक सहकारी पेढ़ी सदस्यों को देगी लाभांश- कैलाश तिवारी
40वीं साधारण सभा में वर्ष 2018, 19 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया

उज्जैन। उज्जैन नागरिक सहकारी पेढ़ी मर्यादित उज्जैन की 40वीं वार्षिक साधारण सभा रविवार को डॉ राजेंद्र जैन सभागृह में संपन्न हुई। 

संस्था अध्यक्ष कैलाश तिवारी द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए 40 वर्षों में संस्था द्वारा की गई प्रगति विषय वार रखी। सदस्यों संस्था की स्थिति से अवगत कराया। इस अवसर पर साधारण सभा में वर्ष 2018 एवं वर्ष 2019 का वार्षिक प्रतिवेदन सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा  महाप्रबंधक कोमलचंद जैन द्वारा वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया जिसमें संस्था द्वारा लाभांश बांटने की घोषणा की गई। इस अवसर पर वार्षिक साधारण सभा को संचालक श्रीराम सांखला ने भी संबोधित करते हुए संस्था की प्रगति में जिन जिन महानुभावों का योगदान रहा उनका स्मरण करते हुए उनके प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। साधारण सभा के अंत में संस्था के उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंमरा के निधन पर उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।