मनोनीत सदस्यों ने मंच से दिया आश्वासन
उज्जैन। उज्जैन प्रेस क्लब के अधिक से अधिक सदस्यों को अधिमान्यता दिलाई जाएगी। अधिमान्यता समिति के सदस्य प्रेस क्लब में कार्यशाला आयोजित कर नया आवेदन करने वाले सदस्यों को दस्तावेजों की पूरी जानकारी भी मुहैया कराएंगे ताकि पहली कोशिश में ही अधिमान्यता की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।
उक्त बात संभागीय अधिमान्यता समिति में मनोनीत वरिष्ठ पत्रकार क्रांति कुमार वैद्य, नरेश सोनी, नासिर बेलिम ने कही। शुक्रवार को उज्जैन प्रेस क्लब पर तीनों समिति सदस्यों का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सतीश गौड़ ने की। अधिमान्यता समिति के सदस्यों ने खुले मन से कहा कि उज्जैन प्रेस क्लब के अधिक से अधिक सदस्यों को अधिमान्यता दिलाई जाएगी। इसके लिए आने वाले समय में वर्कशॉप भी रखी जाएगी। गौरतलब है कि उज्जैन प्रेस क्लब के सदस्यों को अधिमान्यता सूची में समिति की सूची में शामिल किए जाने से उज्जैन प्रेस क्लब के पत्रकारों में हर्ष है। कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा, उपाध्यक्षगण उदय चंदेल, पुष्करण दुबे, सचिव विक्रम जाट, कोषाध्यक्ष प्रदीप मालवीय, संयुक्त सचिव जितेंद्र ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गिरी, शादाब अंसारी, सचिन सिन्हा, पत्रकार सुरेंद्र मोहन अग्रवाल, अशोक त्रिपाठी, प्रेम डोडिया, कमलेश जाटवा, राहुल यादव, मंगेश भुजाड़े, मयंक गुर्जर, मनीष पांडे सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण शामिल थे। आभार कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गिरी ने माना।
उज्जैन प्रेस क्लब के अधिक से अधिक सदस्यों को मिलेगी अधिमान्यता