स्वर्णिम भारत की स्थापना में मीडिया का विशेष योगदान
उज्जैन। भारत देश को फिर से स्वर्णिम भारत के लिए मीडिया कर्मियों का अमूल्य योगदान अत्यंत आवश्यक है। अपना आचार, विचार व व्यवहार स्वर्णिम बनाकर ही स्वर्णिम भारत का निर्माण संभव है। एक मीडियाकर्मी अनेक लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत एवं आधार स्तंभ है।
ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ८ सितम्बर को प्रात: ११ बजे हारमनी सभागृह, शिवदर्शन र्धाम, ऋषि नगर एक्सटेंशन, कालिदास मांटेसरी स्कूल के पीछे एक मीडिया सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भ्राता कमल दीक्षित (सीनियर जर्नलिस्ट) (पूर्व विभागाध्यक्ष - माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल) विशेष अतिथि भ्राता पी.पी. सिंह (अध्यक्ष, पब्लिक रिलेशन सोसायटी, भोपाल) (संपादक, मध्यप्रदेश माध्यम, भोपाल) आशीर्वचन ब्रह्माकुमारी उषा (ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र निर्देशिका, उज्जैन) राजयोग मेडिटेशन ब्रह्माकुमारी वंदिता होंगी।
उज्जैन शहर में मीडिया सेमीनार आज