विद्यार्थियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

उज्जैन। दार अल अरकम प्री स्कूल बेगम पूरा में नजमी ग्रुप की जानिब से एक फ्री मेडिकल चेकअप का आयोजन किया गया जिसमें डॉ हुसैन फ्रीगंजवाला एवं डॉ फिरोज सादिक ने आखों और दातों का फ्री चेकअप किया एवं दवाएं भी मुफ्त दी गई।
अशरफ पठान ने बताया कि शिविर में बच्चों, बच्चों के पैरेंट्स, टीचर एवं बेगम पूरा क्षेत्र के कुछ रहवासियों ने अपना इलाज कराया। इस अवसर पर महाकाल थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी जनाब ए एस तोमर, शेखअली असगर मोईयदी, अब्दुल कादर अक्कड़वाला, अशरफ पठान एवं आसिफ रेहमानी और अन्य समाजजन मौजूद थे। स्कूल के टीचर एवं स्टाफ ने कैंप के आयोजक खुजेमा चांदावाला व स्कूल प्रिंसिपल सैयद नासिर अली ने अतिथियों का सम्मान किया एवं आभार व्यक्त किया।