उज्जैन/शाजापुर। एक निजी स्कूल की वैन छात्रों को छोड़ने जाते वक्त सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूली वैन में कुल 22 बच्चे सवार होने की जानकारी मिली है। वैन के 18 बच्चों को बचा कर नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह हादसा शाजापुर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर गांव रिछौदा में हुआ। मृतक बच्चों में दो सगे भाई-बहन भी शामिल है।
एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाले 22 बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाने के लिए वैन में सवार हुए थे। बच्चों के बैठने के बाद ड्राइवर गाड़ी को रिवर्स ले रहा था। इस दौरान सड़क किनारे पानी से भरे गढ्डे में वैन गिर गई। यह गड्ढा स्कूल से कुछ ही दूर पर था। स्कूली वैन को गिरते देख आसपास के लोगों ने दौड़कर बचाने की की कोशिश भी की लेकिन सफलता नहीं मिली। काफी मशक्कत के बाद 18 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं तीन बच्चों आयुष, दिव्या और संदीप की मौत हो गई। आयुष और दिव्या आपस में भाई-बहन हैं। एक लापता बच्चे की गोताखोर तलाश कर रहे हैं।
गड्ढे में गिरी स्कूली वैन, दो भाई बहनों सहित 3 छात्रों की मौत