हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या

लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष व हिंदू महासभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी की उनके कार्यालय में दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप मच गया है। बदमाशों ने गला काटने के बाद उन पर गोलियां भी चलाई। सूत्रों ने बताया कि बदमाशों ने कमलेश से उनके घर में ही बने ऑफिस में मुलाकात की और उनके साथ चाय भी पी थी। इसके बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना लखनऊ के नाका इलाके की है। पुलिस अभी इसे रंजिश का मामला मान रही है।
आसपास के लोगों ने बताया कि तिवारी से नाका के खुर्शीद बाग स्थित उनके कार्यालय में दो व्यक्ति उनसे मिलने आए थे। दोनों व्यक्ति मिठाई का डिब्बा लिए हुए थे। संभवत: उसी में वह हथियार छुपाकर लाए थे। दोनों ने कमलेश तिवारी से मुलाकात की। बातचीत के दौरान दोनों बदमाशों ने कमलेश के साथ चाय भी पी। इसके बाद उनपर गोली चलाई, लेकिन लगी नहीं। इसके बाद बदमाशों ने कमलेश का गला रेत दिया और शरीर पर भी कई वार किए।
बताया जा रहा है कि कमलेश की सुरक्षा के लिए एक सिपाही भी तैनात रहता था लेकिन घटना के वक्त वह मौजूद नहीं था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाश हत्या को अंजाम देकर मोटरसाइकिल से भागते हुए दिखे। कमलेश तिवारी ने सीतापुर में अपनी पैतृक जमीन पर गोडसे का मंदिर बनाने का ऐलान किया था।
सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के पक्षकार भी रह चुके हैं
इसके अलावा कमलेश तिवारी राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट में कुछ दिनों तक हिन्दू महासभा की तरफ से पक्षकार भी रहे थे। कमलेश तिवारी एक धर्मविशेष पर विवादित टिप्पणी के मामले को लेकर विवाद में आये थे। इन पर रासुका भी लगी थी।