प्रेमचंद्र गुड्डू की होगी कांग्रेस में वापसी!
उज्जैन। खबर के शीर्षक को पढ़कर चौंकिए गए ना। लेकिन इस तरह के कयास राजनैतिक पण्डित लगा रहे हैं। उनका यह कयास जायज भी हैं क्योंकि कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजयसिंह के इंदौर प्रवास के दौरान प्रेमचंद गुड्डू का सपरिवार मिलना इस बात की पुष्टि करता है। गौरतलब है कि गांधी जयंती के 150वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इंदौर आए मुख्यमंत्री से भाजपा के नेता प्रेमचंद गुड्डू की मुलाबात कई प्रश्नों को जन्म दे रही हैं। श्री गुड्डू ने दिग्विजसिंह के साथ रेसीडेंसी क्लब में सपरिवार मुलाकात की। हालांकि अभी किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि प्रेमचंद गुड्डू की कांग्रेस में वापसी हो रही हैं। पारिवारिक सूत्र इसे केवल सौजन्य भेंट ही बता रहे हैं। राजनैतिक विश्लेषक बताते हैं कि अगर प्रेमचंद गुड्डू की कांग्रेस में वापसी होती है तो इससे पार्टी की ताकत में इजाफा ही होगा।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान उज्जैन के पूर्व सांसद श्री प्रेमचंद गुड्डू ने उपेक्षा से नाराज होकर भाजपा का दामन थाम लिया था। बीजेपी में शामिल होने के बाद उनके पुत्र को बीजेपी ने घट्टिया विधानसभा से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन दुर्भाग्य श्री गुड्डू पुत्र यह चुनाव हार गए। उसके बाद से ही प्रेमचंद गुड्डू की राजनैतिक गलियारों में चहल-पहल कम हो गई थी। साथ ही अखबारों की सुर्खियों से भी वे नदारद थे। लेकिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेता दिग्विजयसिंह से उनकी मुलाकात उन्हें फिर सुर्खियों में ले आई है। राजनैतिक गलियारों में इस बात की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
प्रेमचंद्र गुड्डू की होगी कांग्रेस में वापसी!