सिंगल यूज़ प्लास्टिक से प्रतिबंध हटाया


सिंगल यूज़ प्लास्टिक से प्रतिबंध हटाया


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दिए अपने संबोधन में देश को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त करने का आह्वान किया था। साथ ही यह भी घोषणा की थी कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध की कार्रवाई शुरू की जाएगी। देश के सभी प्रदेशों ने इस संबंध में पुख्ता तैयारियां कर ली थी। लेकिन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर केंद्र सरकार के जल शक्ति मिशन द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ने 1 ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 11 सितंबर 2019 को शुरू किया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बैन लगाने के बारे में नहीं है बल्कि इसके इस्तेमाल को रोकने के लिए लोगों को जागरूकता लाने के लिए हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए इसे एक आंदोलन बनाया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन ने स्पष्ट किया कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने से उद्योगों को काफी नुकसान होगा। साथ ही इसका अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा और बेरोजगारी बढ़ेगी। 


उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने पूर्व में कहा था कि 2022 तक भारत को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त किया जाएगा उन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 6 वस्तुओं के इस्तेमाल पर रोक लगाने की बात कही थी इनमें प्लास्टिक के कैरी बैग, थर्माकोल के कटलरी आइटम, पाउच, प्लास्टिक की 200 मिली से छोटी बोतलें और स्ट्रा जैसी चीजें शामिल थी।