एलआईसी के ग्राहक 5 साल पहले की लैप्स पॉलिसी भी चालू करवा सकेंगे
नई दिल्ली. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) ने सोमवार को कहा है कि जिन ग्राहकों की पॉलिसी लैप्स हो चुकी हैं, वे फिर से सक्रिय (रिवाइव) करवा सकते हैं। ऐसे बीमा धारक जिनकी पॉलिसी को लैप्स हुए 2 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन पहले सक्रिय करवाने का मौका नहीं मिला वे भी अब फायदा ले सकते हैं।
नई पॉलिसी खरीदने से बेहतर, पुरानी को रिवाइव करवाएं: एलआईसी
ऐसे बीमाधारक (नॉन-यूनिट लिंक्ड प्लान) जिन्होंने एक जनवरी 2014 के बाद पॉलिसी खरीदी है वे 5 साल तक और यूनिट लिंक्ड प्लान वाले 3 साल के दौरान पॉलिसी रिवाइव करवा सकते हैं। एलआईसी के एमडी विपिन आनंद ने कहा कि दुर्भाग्यवश ऐसे हालात बन जाते हैं जब कोई ग्राहक प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाता और पॉलिसी लैप्स हो जाती है। बीमा कवर फिर से पाने के लिए नई पॉलिसी खरीदने से बेहतर है कि पुरानी को रिवाइव करवा लिया जाए।
इंश्योरेंस रेग्युलेटर इरडा के एक जनवरी 2014 से लागू नियमों के मुताबिक पहली बार बीमा भुगतान में चूक होने के 2 साल के अंदर ही लैप्स पॉलिसी फिर से शुरू करवाई जा सकती थी। पर अब इस नियम में बदलाव किया गया है। एक जनवरी 2014 के बाद ली गई पॉलिसी दो साल से ज्यादा समय तक लैप्स रहने पर उसे शुरू नहीं करवाया जा सकता, लेकिन अब ग्राहकों को जीवन बीमा का ज्यादा से ज्यादा फायदा देने के लिए एलआईसी ने इरडा से इजाजत लेकर पॉलिसी रिवाइवल का समय बढ़ा दिया।
एलआईसी के ग्राहकों के लिए खुशखबरी