अर्थियों को काँधा देने आगे आया स्वर्णिम भारत मंच 

अंतिम संस्कार कराने के बाद गमी वाले घरों में भोजन भी पहुँचायेगा

उज्जैन। कोरोना महामारी के कारण  देखने में आ रहा है कि  किसी की स्वाभाविक मृत्यु भी हो रही हैं  तो लोग अर्थी को काँधा देने भी नहीं निकल रहे हैं। दुःख की घड़ी में लोगो का किनारा  कर लेना चिंताजनक है। स्वर्णिम भारत मंच ने इस ओर पहल की है। उज्जैन शहर में कहीं भी स्वाभाविक मृत्यु होती है तो अंतिम संस्कार के संपूर्ण रीतिरिवाज स्वर्णिम भारत मंच द्वारा पूरे किये जायेंगे। साथ ही अंतिम संस्कार के बाद परिवार को भोजन भी मुहैया कराया जावेगा।

निजी प्रतिनिधि से चर्चा में स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की  है कि उज्जैन नगर में किसी परिवार में स्वाभाविक मौत होती है और अर्थी को काँधा देने के लिए लोग जुट नहीं जुट पाते हैं तो सूचना प्राप्त होने पर स्वर्णिम भारत मंच के कार्यकर्ता काँधा देने जाएंगे।

 

 


  • कोरोनो संक्रमण पर स्वास्थ का रखेंगे ध्यान

  • जिस क्षेत्र को प्रशासन ने हॉटस्पॉट घोषित किया है वहाँ अर्थी को काँधा देने के लिए कोरोना का  संक्रमण नहीं फैले इसका ख्याल स्वास्थ विभाग की गाइड लाइन अनुसार रखा जावेगा ताकि जो लोग अर्थी में शामिल हो रहे है। वो संक्रमित न हो क्योंकि इस महामारी को केवल एक दूसरे से डिस्टेंस करके ही रोका जा सकता है।


 


  •  भयभीत न हो, सावधानी रखें

  • स्वर्णिम भारत मंच द्वारा लॉक डॉउन में निःशुल्क भोजन सेवा दी जा रही है जिसमे  कई लोग बे सहारा मजदूर व असह्यय है जिन्हें मदद की जरूरत है  पर लोग भयभीत होने के कारण मदद नही कर पा रहे है हम देख रहे कि लोग अब तो मौत मयत में भी पीछे हट रहे जबकि हमारी संस्कृति तो दुःख में पहले खड़े होने की है हम सब सोश्यल डिस्टेंस का पालन कर लोगो की मदद कर सकते है घबराना नही सबके साथ खड़ा होना है सावधान होकर।