महामारी को किसी राजनीतिकरण के आधार पर ना लिया जाए , यह देश की बहुत बड़ी आपदा है-डॉ बटुक शंकर जोशी
उज्जैन। पूरा विश्व इस समय कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। जिससे निपटने के लिए पूरे देश की जनता हर संभव प्रयास कर रही है। ऐसी परिस्थिति में सभी जगह समस्त जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाएं मदद कर रही हैं। शहर अध्यक्ष महेश सोनी ने बताया कि उज्जैन जिला प्रशासन के द्वारा भोजन वितरण में जिन संस्थाओं का उपयोग हो रहा है। उसमें सत्ताधारी राजनीतिक दलों को विशेष महत्व दिया जा रहा है इनके वॉलिंटियर भेदभाव पूर्वक लोगों को भोजन पैकेट वितरण कर रहे हैं। इधर महाकालेश्वर मंदिर में तैयार किए जा रहे भोजन पैकेट में भी सत्ताधारी दल के लोगों द्वारा उनकी ही संस्थाओं और उनके ही लोगों के माध्यम से वितरण करा रहा है। ऐसे में जरूरतमंद लोगों तक भोजन पैकेट नहीं पहुंच पा रहे हैं। इधर पूर्व विधायक डॉ बटुक शंकर जोशी के अनुसार प्रशासन सत्ताधारी पार्टी से सांठगांठ कर दबाव में अन्य राजनीतिक दलों एवं अन्य स्वयंसेवी संस्था को दबाने की कोशिश कर रही है जो अत्यंत निंदनीय कार्य है शहर कांग्रेस उज्जैन इसका घोर विरोध करती है अगर जिला प्रशासन को महामारी कोरोना लड़ना है तो सभी राजनीतिक दलों एवं अन्य सेवा संस्थाओं को साथ में लेना चाहिए ना ही इसका किसी सत्ता पक्ष की पार्टी के दबाव में आकर राजनीतिकरण करने की चेष्टा करनी चाहिए। जिला प्रशासन को बताना चाहते हैं कि इस महामारी को किसी राजनीतिकरण के आधार पर ना लिया जाए। यह देश की एक बहुत बड़ी आपदा है जिससे हर व्यक्ति जूझ रहा है कोरोना को हराने में संपूर्ण देश की जनता शासन एवं प्रशासन के साथ है।
इसके अलावा ऐसे अधिकारियों पर विशेष ध्यान दिया जाए जो कुछ प्रभावी राजनीतिक लोगों के दबाव में इसे तूल देने की कोशिश कर रहे हैं। वही राजनीतिक दलों पर भी ध्यान देवें जो जो इस संकट की घड़ी में अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हैं।