डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर 19वें दिन भी बांटे भोजन के राहत पैकेट

उज्जैन। लॉक डाउन के 21 वें दिन तराना विधायक श्री परमार को जनसेवा करते हुए 19 दिन हो चुके हैं। 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्री परमार ने नर सेवा ही माधव सेवा का वचन दोहराते हुए भोजन सामग्री के राहत पैकेट ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किये।विधायक महेश परमार ने कहा कि यह सेवा  ग्रामीण क्षेत्रों के जरुरतमंद लोंगों के लिए निरंतर लॉकडाउन के अंतिम दिन 3 मई तक जारी रहेगी । विधानसभा तराना के जरुरतमंद परिवार के लोंगों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। मैं और मेरी पूरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। साथ ही श्री परमार ने लोगो को इस संक्रमण से बचने के उपाय भी बताए। उन्होंने बताया कि इस महामारी बचना हैं तो अपना रोग प्रतिरोधी क्षमता को विकसित करना होगा। इसके लिए कोई भी खाली पेट न रहे । उपवास न करें । रोज एक घंटे धूप लें । एसी का उपयोग न करें । गरम पानी पिएं, गले को गीला रखें । सरसों का तेल नाक में लगाएं । घर में कपूर व गूगल जलाएं।  आप सुरक्षित रहे । घर पर रहे । आधा चम्मच सोंठ या अदरक हर सब्जी में पकते हुए डालें । रात को दही ना खायें । बच्चों को और खुद भी रात को संभव हो तो एक एक कप हल्दी डाल कर दूध पिएं । हो सके तो एक चम्मच चवनप्राश खाएं । घर में कपूर और लौंग डाल कर धूनी दें। सुबह की चाय में एक लौंग डाल कर पिएं । फल में सिर्फ संतरा ज्यादा से ज्यादा खाएं । आंवला किसी भी रूप में चाहे अचार, मुरब्बा, चूर्ण इत्यादि खाएं। 

संविधान निर्माता को दी पुष्पांजलि


आज ‪भारतीय संविधान के निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी की 129 वीं जयंती विधायक निवास तराना पर विधायक महेश परमार और जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीतसिंह ठाकुर की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए मनाई गई। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजराज सिंह चौहान, कैलाश गौठी, महेश रावल, पवन बारोड, शेख यासीन, धर्मेंन्द्र गुर्जर, टीपु कुरेशी, सुल्तान खान डाक्टर पाटीदार इत्यादि काँग्रेसजन उपस्थित थे। यह जानकारी प्रदेश काँग्रेस कमेटी सचिव संजय यादव ने दी ।