आज राहत सामग्री रुपाखेडी, पचोंला, परसोली, खांकरी ब्रांहम्ण, जुनापानी खेडा, तोंबरी खेड़ा, छडावद तथा दुबली में भेजी गयी
उज्जैन। कोरोना जैसी घातक महामारी की वजह से प्रभावी लॉक डाउन में असहाय और मजदूर वर्ग की सहायता के लिए लगातार नौवें दिन भी तराना विधानसभा के विधायक महेश परमार ने ऐसी विकट परिस्थिति में गरीब असहाय लोगों को भोजन पैकट एवं खाद्य सामग्री वितरण करने का जिम्मा अपने हाथों में लिया है। विधायक परमार ओर उनकी टीम द्वारा गरीब बस्तियों, बाहर से आने वाले यात्रियों सहित जरूरतमंदों में भोजन पैकेट का एवं खाद्य सामग्री का वितरण कार्यक्रम निरंतर किया जा रहा है। विधायक द्वारा जारी इस सराहनीय पहल में काँग्रेस पार्टी के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यगण इस सामजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है । पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन लागु है ऐसी स्थिति में सभी लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी गरीब तबके के लोग जो लाचार एवं बेबस हैं जिनके पास न खाने को कुछ है और ना ही रहने का ठिकाना ऐसे लोग इस लॉक डाउन की वजह से भूख से बिलख रहें हैं और भगवान भरोसे हैं कि कहीं कोई आये और कुछ खाने को दे ऐसी स्थिति में विधायक महेश परमार जी द्वारा इन जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर उन्हें खाना पंहुचाया तथा अन्य खाद्य सामग्री भी दी जा रही है । विधायक श्री परमार ने जरूरतमंद व्यक्तियों से आग्रह है कि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो पूरी तराना कांग्रेस संगठन तथा में स्वंय और कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता भी हर सम्भव मदद करने को तैयार है ।
विधायक श्री परमार ने तराना के समस्त प्रशासनिक अधिकारीयों, स्वास्थ विभाग की टीम से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे उपायो पर चर्चा कर तराना विधान सभा को कोरोना संक्रमण मुक्त घोषित कर तराना विधानसभा की सीमायं सील करने के लिए कहा। ताकि तराना विधान सभा के लोगो को मानसिक शांति तथा लाकडाउन में थोडी राहत मिल सके ।
इस कार्य मे अजीत सिंह, ब्लाक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजराज सिंह चौहान, हरीश डोडिया, रुपा सेठ परमार, महेश रावल, पवन बारोठ, किशोर बैरागी, भेरूसिंह सिसोदिया, शेख यासीन, महेश पटेल, द्वारकाधीश शर्मा, विपिन जावा, रानु कारपेंटेर, कामिल भाई, टीपू कुरेशी, निक्की राठोर आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहकर सेवा कार्य में निरंतर लगे हैं। यह जानकारी संजय यादव ने दी।