भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार अगले आदेशों तक जनसंपर्क विभाग के सचिव पी. नरहरि को सौंपा गया है। यह आदेश रविवार शाम सचिवालय वल्लभ भवन से जारी किये गए। जनसंपर्क विभाग के अवर सचिव डॉ. एचएल चौधरी के हस्ताक्षर से मप्र राज्यपाल के नाम जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी का त्यागपत्र स्वीकृत कर लिया है। अगले आदेशों तक जनसंपर्क विभाग के सचिव पी. नरहरि को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राजभवन से आदेश जारी होने के बाद जनसंपर्क सचिव पी. नरहरि ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की। उन्होंने जनसंपर्क विभाग के ट्विटर अकाउंट से जारी आदेश को रिट्वीट किया। ट्विट में लिखा है कि राज्य शासन द्वारा सचिव जनसम्पर्क श्री @pnarahari को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (भोपाल) के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश तक के लिए सौंपा गया है।उल्लेखनीय है कि शनिवार देर रात दीपक तिवारी ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जनसंपर्क विभाग के सचिव पी. नरहरि को सौंपा था जिसे आज स्वीकार किया गया है। उनका बतौर कुलपति कार्यकाल एक साल 2 महीने का रहा। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद दीपक तिवारी को 24 फरवरी 2019 में पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया था। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार जगदीश उपासने की जगह ली थी जिन्होंने भाजपा की सरकार जाने के बाद कुलपति पद से इस्तीफा दिया था। गौरतलब है कि दीपक तिवारी के कुलपति बनने के बाद माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय चर्चा और विवादों में बना रहा। विश्वविद्यालय की एक फैकल्टी की जातिवादी टिप्पणियों के बाद यहां छात्रों ने आंदोलन तक किया। इसके बाद 23 छात्रों का विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया था। बाद में जब छात्र आंदोलन और तेज हुआ तो सभी का निष्कासन वापस लेना पड़ा था। इसके बाद उक्त फैकल्टी की सेवाएं भी विश्वविद्यालय ने वापस ले ली थीं।
पी. नरहरि को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया