राजस्थान से लौटे मजदूरों को भैरवगढ़ में ट्रक ने कुचला, 3 की मौके पर मौत 


उज्जैन। राजस्थान से मंगलवार को उज्जैन लौटे मजदूरों को एक असंतुलित ट्रक ने कुचल दिया। इसमें 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरवगढ़ के रिंग रोड स्थित साढू माता मंदिर के पास सो रहे मजदूरों पर इंदौर से आ रहा एक ट्रक चढ़ गया। इससे मौके पर 3 मजदूरों की मौत हो गई। मृत मजदूर उज्जैन के मोहनपुरा के बताए जा रहे हैं। रात को देर रात राजस्थान से लौटने की वजह से सभी मजदूर सड़क किनारे ही सो गए थे। इस हादसे में करीब 9 मजदूर घायल हुए हैं।