- उज्जैन। शहर में 13 व 15 वर्षीय किशोर समेत मंगलवार को 9 मरीज सामने आए। इसके साथ ही शहर में मरीजों की संख्या 40 पर पहुँच गई। इसमें से 4 स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। साथ ही 7 मरीजों की मौत हो गई है। मंगलवार सुबह 6 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसके बाद देर शाम को आई रिपोर्ट में तीन और नए मामले सामने आए इसमें कमरी मार्ग का 13 वर्षीय किशोर, शिकारी गली का 56 वर्षीय पुरुष व 51 वर्षीय व्यक्ति श्रीपाल मार्ग का सामने आया है। मंगलवार को सुबह 6 मरीजों में रामप्रसाद भार्गव मार्ग निवासी 62 साल के बुजुर्ग, सरदार पटेल कॉलोनी की 25 साल की युवती, निकास चौराहे के 65 साल के बुजुर्ग और रविंद्र नाथ टैगोर के 15 साल के किशोर, 45 साल के व्यक्ति और 24 साल की युवती शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग के अमले ने घर-घर जाकर बीमार लोगों के सैंपल लिए थे। इनमें निजातपुरा के 15, नागदा के 19, भैरवगढ़ के 12, विश्व बैंक कॉलोनी के 18 और गायत्री नगर के लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल स्थित लैब में भेजे गए थे। - अब आरर्डी गार्डी मेडिकल कॉलिज की लैबोलेटरी में होगी जांच
प्रशासन द्वारा मंगलवार को उज्जैन स्थिति मेडिकल कॉलेज आरडी गार्डी में कोरोना वायरस की जांच की अनुमति प्रदान कर दी गई है। अब जांच के लिए सैंपल बाहर भेजने की आवश्यकता नहीं है। वर्तमान में जांच की रिपोर्ट आने में 3 से 4 दिन लग रहे हैं वह भी नहीं लगेंगे। इस अनुमति से उज्जैन शहर एवं जिले में कोरोना से लड़ाई आसान हो जाएगी। कलेक्टर शशांक मिश्र ने बताया कि शीर्घ ही मेडिकल कॉलेज में जांच होने लगेगी। उन्होंने बताया कि संभागायुक्त आनंदकुमार शर्मा द्वारा मुख्य सचिव से आग्रह किया गया था एवं इस संबंध में निरंतर संपर्क में थे।
उज्जैन में कोरोना का आंकड़ा 40 पर पहुँचा, देर शाम 3 और मरीज पॉजिटिव आए